शिक्षक सम्मान संगोष्ठी में 50 शिक्षकों को डीइओ ने किया सम्मानित
प्रखंड के मुंद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू हाई स्कूल सदायबीघा में शनिवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान और शिक्षा संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ
बड़हिया. प्रखंड के मुंद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू हाई स्कूल सदायबीघा में शनिवार को संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान और शिक्षा संगोष्ठी का भव्य आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीइओ यदुवंश राम, डीपीओ श्वेता कुमारी, बीडीओ प्रतीक कुमार और दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर मीनू शर्मा ने 50 शिक्षक, अभिभावक और स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों को माला पहनाकर और शिक्षा किट देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश ने की. साथ ही, पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. छात्राओं चांदनी, वर्षा, झुन्नी, बुलबुल और छोटी कुमारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंच की रौनक बढ़ायी. मुख्य अतिथि डीइओ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो, शिक्षा से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने मीनू शर्मा की कहानी साझा की, जिन्होंने सदायबीघा के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू कर जेएनयू विश्वविद्यालय तक अपनी मेहनत और संघर्ष से सफलता पायी. डीपीओ श्वेता कुमारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे अपने विद्यालयों में समय पर प्रभार ग्रहण करें, ताकि शिक्षा में व्यावधान न आये. कार्यक्रम में स्कूल ऑफ साइंस एंड बायोजेनेसिस के डायरेक्टर दयानंद यादव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि और समाजसेवी गण भी मौजूद थे. उन्होंने प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश के नेतृत्व और स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
