रेल मंत्री से अभयपुर व कजरा स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग

जिले के पीरीबाजार निवासी सह पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने गुरुवार को दिल्ली स्थित रेल भवन कार्यालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 14, 2025 6:19 PM

लखीसराय. जिले के पीरीबाजार निवासी सह पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने गुरुवार को दिल्ली स्थित रेल भवन कार्यालय में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेलमंत्री से भागलपुर से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन करने, अभयपुर एवं कजरा को अमृत भारत स्टेशन डेवलपमेंट स्कीम में शामिल करने तथा कजरा स्टेशन पर राजेंद्र नगर बांका ट्रेन नंबर 13242 एवं मुजफ्फरपुर-भागलपुर ट्रेन नंबर 13420 जनसेवा एक्सप्रेस का ठहराव एवं अभयपुर स्टेशन पर अगरतला-आनंद बिहार तेजस राजधानी का ठहराव की मांग की. जिस पर रेलमंत्री श्री वैष्णव ने शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि वे इसके लिए रेलमंत्री और पंचायती राज मंत्री एवं पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह जी उर्फ ललन बाबू का पुनः आभार व्यक्त करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है