आशा की बहाली को लेकर मुखिया के साथ डीडीसी ने की बैठक
आशा की बहाली को लेकर मुखिया के साथ डीडीसी ने की बैठक
लखीसराय. समाहरणालय स्थित परिया पोखर के सामने जिला परिषद के सभागार में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार ने जिले के सभी मुखिया के साथ एक बैठक की. बैठक में आशा कार्यकर्ता की बहाली को लेकर बताया गया कि आशा कार्यकर्ता की बहाली के लिए कम से कम मैट्रिक या उसके समकक्ष की योग्यता होनी चाहिए. आवेदिकाओं की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. बहाली में गांव की विधवा एवं उस वार्ड के निवासी है तो उनको प्राथमिकता मिलनी चाहिए. चयन की प्रक्रिया पंचायत भवन या मुखिया कार्यालय में आम सभा के माध्यम से होनी चाहिए. इस दौरान मुखिया की अध्यक्षता एवं पीएचसी प्रभारी या मुखिया द्वारा नामित व्यक्ति संयोजक होंगे. जिनके द्वारा मुखिया की उपस्थिति में आशा चयन की प्रक्रिया की जायेगी. चयन की प्रक्रिया किसी सादे कागज पर नहीं कर प्रपत्र एक को भरकर करना है. सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक प्रखंड के में आशा कार्यकर्ता की चयन में विलंब के कारण डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि चयन प्रक्रिया में अगर देर हुई तो उनके कोटा की सीट दूसरे प्रखंड के पंचायत में दे दिया जायेगा. बैठक में डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक प्रभारी आशुतोष कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रोहित कुमार समेत सभी पीएचसी प्रभारी, प्रखंड सामुदायिक समन्वयक, सभी मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
