नगर परिषद कार्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन

नगर परिषद कार्यालय परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सौहार्द, सम्मान और सामाजिक सहभागिता का अनुपम दृश्य देखने को मिला

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 15, 2026 6:23 PM

मकर संक्रांति पर दिखी एकजुटता

बड़हिया.

नगर परिषद कार्यालय परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सौहार्द, सम्मान और सामाजिक सहभागिता का अनुपम दृश्य देखने को मिला. मुख्य पार्षद डेजी कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, पत्रकारों एवं आगंतुकों ने आपसी मेल-जोल के साथ पर्व की खुशियां साझा की. इस अवसर पर परंपरागत चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने सहभागिता निभायी. कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. वहीं बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित बड़हिया वार्ड संख्या छह निवासी गोपेश कुमार की पुत्री चंदा कुमारी को सम्मानित किया गया. नगर सभापति डेजी कुमारी ने नगरवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता और नयी ऊर्जा का प्रतीक है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार ने संक्रांति पर्व की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और नगर कर्मियों के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र में निरंतर बेहतर विकास की कामना व्यक्त की. वहीं सुजीत कुमार ने जिलेवासियों एवं बड़हिया क्षेत्र के लोगों को संक्रांति की बधाई देते हुए पर्व की सांस्कृतिक महत्ता पर चर्चा की और पत्रकारों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई. कार्यक्रम में राकेश रोशन, अनुप्रिया रानी, मृत्युंजय कुमार, मुन्ना, अमित शंकर, प्रेमचंद सिंह, सोनू कुमार, मनोज सिंह, हीरा सिंह, शंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है