शहादत दिवस पर सीआरपीएफ ने पहुंचकर दिया सम्मान

शहादत दिवस पर सीआरपीएफ ने पहुंचकर दिया सम्मान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 15, 2025 12:20 AM

बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ में शुक्रवार को शहीद घनश्याम कुमार की शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभिराम कुमार के आवास पर हुए इस आयोजन में शहीद का मान, देश का सम्मान अभियान के तहत लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ कैंप से पहुंचे सब-इंस्पेक्टर कुनकुन राय ने शहीद घनश्याम कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता को नमन किया. जानकारी के अनुसार बड़हिया निवासी घनश्याम कुमार सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन में जीडी सिपाही के रूप में पदस्थापित थे. उन्होंने अपनी पहली तैनाती मोकामा कैंप में दी थी. 14 नवंबर 2005 को श्रीनगर के लाल चौक में ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गये थे. शहादत दिवस के मौके पर सीआरपीएफ दल ने शहीद के परिजनों को सम्मान स्वरूप तिरंगा और अंगवस्त्र भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया. परिवार के सदस्यों एवं उपस्थित लोगों ने शहीद के साहस और बलिदान को याद करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में अभिराम कुमार, अभिनव राज, दीपक कुमार, पिंकी देवी सहित स्थानीय लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है