वर्चस्व स्थापित करने को लेकर घर में जमा किया था हथियार, गिरफ्तार

पुलिस द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने तथा क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर एकत्रित किये गये हथियार के साथ शनिवार की रात एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 17, 2025 6:40 PM

पुलिस ने शनिवार की रात हलसी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में की छापेमारी

अपराधी के घर से तीन देसी कट्टा व चार कारतूस किया बरामद

लखीसराय. पुलिस द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने तथा क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर एकत्रित किये गये हथियार के साथ शनिवार की रात एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार की रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली की हलसी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में स्व भरत तांती का पुत्र रुदल तांती अपने घर में अवैध रूप से गोली व हथियार रखा हुआ है, जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष हलसी के द्वारा उन्हें दी गयी. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए उनके द्वारा एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने निशानदेही के आधार पर लालपुर गांव स्थित रुदल तांती के घर पर पहुंच घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए घर की तलाशी ली, तो घर से तीन देसी कट्टा व चार कारतूस बरामद किया, जिसके बाद रुदल तांती को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद रुदल तांती ने पूछताछ के क्रम में बड़ी घटना को अंजाम देने तथा क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने को लेकर हथियार एकत्रित करने की बात स्वीकार की. जिसे लेकर हलसी थाना में कांड संख्या 209/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया.

एसपी ने बताया कि बदमाश का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. छापेमारी दल में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई रंजीत रंजन, राजेश रंजन यादव, अमृता कुमारी, सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, तरहारी पिकेट प्रभारी रंजीत कुमार, हलसी थाना के एएसआई विनोद पासवान व हलसी थाना तथा तरहारी पुलिस पिकेट के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है