भाकपा अंचल सम्मेलन संपन्न, ओमप्रकाश मंडल चुने गये अंचल मंत्री

भाकपा अंचल सम्मेलन संपन्न, ओमप्रकाश मंडल चुने गये अंचल मंत्री

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 28, 2025 6:45 PM

लखीसराय. शहर के संतर मुहल्ला में स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पार्टी कार्यालय में गुरुवार को लखीसराय अंचल का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से नये अंचल मंत्री का चुनाव किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की. कामरेड नंदकिशोर सिंह, गुलाम रसूल एवं योगेंद्र शर्मा शामिल थे. सम्मेलन में सर्वसम्मति से ओम प्रकाश मंडल को दूसरी बार अंचल मंत्री चुना गया. सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा के राज्य नेता जितेंद्र कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में केंद्र की एनडीए सरकार और बिहार की राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. कहा कि सरकार में कुछ गिने-चुने बड़े व्यावसायिक घरानों को एनडीए से लाभ मिल रहा है. छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर और छोटे व्यवसायी सभी वर्ग एनडीए से पीड़ित हैं. देश आर्थिक गुलामी की ओर बढ़ रहा है. राज्य सरकार के बारे में कहा कि यह मानसिक रूप से बीमार सरकार है, जो प्रशासनिक दृष्टि से पूरी तरह अक्षम साबित हुई है. इसके मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जनता और जन-समस्याओं के प्रति यह सरकार पूरी तरह उदासीन है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इस सरकार को धूल चटा देगी. एक सितंबर को पटना में वोट अधिकार यात्रा के अवसर पर आयोजित मार्च में बड़ी संख्या में भाकपा और इंडिया गठबंधन के साथियों से भाग लेने की अपील की. यह मार्च एक सितंबर को 10 बजे गांधी मैदान से शुरू होगा, इसलिए यहां से साथी 31 अगस्त कि शाम को ही पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. जितेंद्र कुमार ने पार्टी के साथियों से आह्वान किया कि लखीसराय कम्युनिस्ट पार्टी का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे पुनः मजबूत बनाने की आवश्यकता है. सम्मेलन में बाढ़ पर लिए गये प्रस्ताव में कहा गया कि बाढ़ राहत के नाम पर जिला में अंधेरगर्दी हो रही है. यहां पीड़ितों को नहीं, मृतकों के नाम पर राहत के रूप में सात हजार रुपये दिये जा रहे है. अंचल कमिटी ने इसके खिलाफ पांच सितंबर को बाढ़-पीड़ितों का बीडीओ के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगा. अंचल सम्मेलन में विभिन्न शाखाओं के शाखा मंत्री, शाखा प्रतिनिधि साथी, जिला नेता विश्वरंजन, अधिवक्ता रजनीश कुमार, अरुण कुमार, पूर्व अंचल मंत्री योगेंद्र सिंह समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है