राजस्व महा अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे पार्षद

राजस्व महा अभियन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे पार्षद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 4, 2025 9:39 PM

लखीसराय. राजस्व महा अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को नगर परिषद के सभागार में एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में सभी वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी. बैठक में नप उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, नप ईओ अमित कुमार, प्रभारी सीओ रौशन कुमार, प्रधान लिपिक अवध कुमार की उपस्थिति में सभी वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि से राजस्व महा अभियान को सफल बनाने को लेकर सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं वार्ड 30 के वार्ड पार्षद कौशल सिंह ने कहा कि अंचलकर्मी जब वार्ड पार्षद को अंचल के कार्य में सहयोग नहीं करते है तो भला वे क्यों वार्ड पार्षद से उपेक्षा रखते हैं. इस पर एडीएम ने उन्हें समझा बुझाकर सहयोग करने के लिए सहमत किया. बैठक में निर्णय लिया गया की जमाबंदी सुधार समेत संबंधित समस्या के निष्पादन के लिए अलग अलग मौजा की लिए चार कैंप अलग-अलग तिथि में आयोजित किया जायेगा. मौजा जयनगर और मकुना के लिए 12 सितंबर को आरलाल कॉलेज में, किऊल, खगौर, तहदी एवं फरीदाबाद के लिए 15 सितंबर को टाउन हॉल, रजौना, चौकी, बनाम एवं फरीदाबाद के 18 सितंबर को एनएच 80 के किनारे वार्ड नंबर दो स्थित इंग्लिश मुहल्ले का विवाह भवन, धर्मरायचक, जघांरो 20 सितंबर को सामुदायिक भवन धर्मरायचक में शिविर का आयोजन कर जमीन संबंधित चार जमीन संबंधित कागजात में सुधार को लेकर अलग अलग प्रपत्र का वितरण किया जाना है. बैठक में कहा गया की जमाबंदी में सुधार को लेकर खाता, खसरा एवं नाम में गड़बड़ी के सुधार के लिए, परिमार्जन, बटवारा के साथ जमाबंदी को अपने नाम से करने को लेकर प्रपत्र का वितरण किया जायेगा. प्रपत्र भरकर पुनः शिविर का आयोजन कर प्राप्त किया जायेगा. बैठक में वार्ड पार्षद शोभा रानी, जयप्रकाश साव, देवेंद्र केवट, सुरेंद्र मंडल, सुशील कुमार, गौतम कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार, सुशील कुमार, पवन राउत समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है