युवा मास्टर वोलेंटियर बनकर नशा मुक्त अभियान में दे सकते हैं योगदान
डीएम के द्वारा नशे के कारण समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी,
संग्रहालय में सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित लखीसराय. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लखीसराय द्वारा गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला बालगुदर स्थित लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन नशा मुक्ति के बिहार राज्य के समन्वयक को पौधा देकर किया गया. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि नशा मुक्त भारत अभियान के बिहार राज्य के समन्वयक मनोज सिंह उपस्थित थे. बिहार राज्य समन्वयक द्वारा नशे के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया एवं कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति की पहचान और वैसे लोगों की मदद कैसे करें. डीएम के द्वारा नशे के कारण समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही सभा में बैठे युवाओं को नशे से दूर रहने की भी हिदायत दी. अंत में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नीना नैंसी मुर्मू द्वारा बताया गया कि लखीसराय के युवा मास्टर वोलेंटियर बनकर नशा मुक्त भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं और समाज में बदलाव ला सकते हैं. मौके पर केएसएस कॉलेज के प्राचार्य गिरीश चंद्र पांडे एवं केएसएस कॉलेज के छात्र छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
