बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की घोषणा नहीं होने लोगों में ऊहापोह
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की घोषणा नहीं होने लोगों में ऊहापोह
लखीसराय. जिले में तीन प्रखंड बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है, लेकिन बाढ़ प्रभावित किस पंचायत एवं किस गांव को घोषित किया है उसकी सूची आम नहीं की गयी है. जिसके कारण बाद पीड़ितों के बीच ऊहापोह को स्थिति बनी हुई है. हालांकि बुधवार को मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकांश बाढ़ पीड़ितों के खाता पर डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है, लेकिन कुछ बाढ़ पीड़ितों के बीच अभी तक उनके खाता पर राशि नहीं पहुंची है. जिसके कारण लोगों के बीच ऊहापोह को थी बनी हुई है. सदर प्रखंड के बभनगामा गांव एवं रेहुआ के कुछ ग्रामीणों के खाता में नहीं पहुंच पा रहे है. जिसके कारण वे सब अंचल का चक्कर काट रहे हैं. लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि किसानों का फसल नुकसान एवं घर में बाढ़ के पानी प्रवेश करने हुई क्षति का अलग अलग सूची तैयार कर लोगों के लिए सार्वजनिक किये जाने से लोगो के बीच संशय की जो स्थिति बनी हुई है, वह दूर हो जायेगा. जिससे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों सही मुआवजा मिल सके जिला प्रभारी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा जा चुका है. वहीं नया सूची भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित फसल का भी पानी निकलने के बाद कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा. उन्हें भी फसल मुआवजा भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
