आज से लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की हड़ताल
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आज यानी शनिवार से लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दी
लखीसराय. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर आज यानी शनिवार से लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है. कर्मियों सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त पत्र में कर्मियों ने कहा कि बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के ज्ञापांक 28, 16 जून 2025 एवं ज्ञापांक 41, दिनांक छह अगस्त 2025 द्वारा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों की 10 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए ज्ञापन भवदीय को, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन बिहार को दी गयी थी. जिसमें चरणबद्ध तरीके से हड़ताल के लिए अवधि निर्धारित की गयी है. जिस संबंध तीन अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया गया व आठ अगस्त को संघ के आह्वान पर अपने अपने जिला में मशाल प्रदर्शन व नौ अगस्त से राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल निर्धारित है. इस वजह से नौ अगस्त शनिवार से सभी समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
