नप कार्यालय बड़हिया का सफाई कर्मियों ने किया घेराव

नप कार्यालय बड़हिया का सफाई कर्मियों ने किया घेराव

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 4, 2025 10:04 PM

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के सफाईकर्मियों ने गुरुवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर नप कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. सुबह से ही सफाईकर्मी बड़ी संख्या में एकजुट होकर नगर परिषद गेट पर डटे रहे व जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किया. देखते ही देखते पूरे इलाके में माहौल गर्म हो गया. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि वर्षों से वे कम मजदूरी और अस्थिर वेतनमान में काम करने को विवश हैं. उनकी मुख्य मांगों वेतनमान सुधार और नियमितीकरण, कार्य समय सीमा को स्पष्ट करना, नगर परिषद में सफाई कार्य एनजीओ के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था को खत्म करना आदि मांगें शामिल है. कर्मियों का आरोप है कि नगर परिषद प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देता. मजबूरी में उन्हें हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है. धरने के कारण गुरुवार को नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. सफाई कर्मियों ने नगर परिषद द्वारा एनजीओ के माध्यम से सफाई कार्य कराने पर भी नाराजगी जतायी. उनका कहना है कि यह व्यवस्था न केवल उनके रोजगार पर सीधा हमला है, बल्कि इससे काम की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है. कर्मियों ने इसे पूरी तरह बंद करने की मांग की. धरना स्थल पर पूर्व सभापति प्रतिनिधि अमित कुमार भी पहुंचे. उन्होंने कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सफाई कर्मी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को उठा रहे हैं. हमारे समय में भी विरोध होता था, लेकिन उनकी बात सुनी जाती थी और समाधान की कोशिश की जाती थी. आज उनकी आवाज को अनसुना किया जा रहा है. हम पद पर रहें या नहीं, सफाई कर्मियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे. धरना स्थल पर सफाई कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन और हड़ताल जारी रहेगी.

नप ईओ व स्वच्छता पदाधिकारी ने कराया हड़ताल समाप्त

वहीं सफाई कर्मियों की हड़ताल को संज्ञान में लेते हुए नप ईओ रवि कुमार आर्य एवं नगर स्वच्छता पदधिकारी राकेश रौशन ने सभी सफाई कर्मियों को समझ बुझाकर हड़ताल समाप्त करवाया. नप ईओ रवि कुमार आर्य ने बताया कि सभी कर्मियों को ईपीएस एवं ईएसआइ कटौती के जमा राशि को उनके नाम से जमा है. वेतन वृद्धि के बारे में आश्वासन दिया गया है कि बोर्ड के बैठक के इस आलोक में कार्य किया जायेगा. सभी सफाई कर्मियों के पेयजल के लिए कार्यालय परिसर में जल्द ही वाटर फिल्टर लगाया जायेगा. इसके बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है