दावा-आपत्ति व दस्तावेज अपलोड की डीएम ने की समीक्षा
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जारी
प्रतिनिधि, लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को बैठक की. इसमें जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत द्वितीय चरण में दावा-आपत्ति एवं दस्तावेज अपलोड से संबंधित कार्यों की सभी ईआरएओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा की गयी. बता दें कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की शुरुआत 25 जून से हुई है. इसके प्रथम चरण में 25 जून से 26 जुलाई तक सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र जमा करना था. इसके पश्चात एक अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशित किया गया है. वहीं एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा आपत्ति की अवधि निर्धारित है. 25 सितंबर तक प्राप्त दावा/आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा व अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा. बुधवार की बैठक में सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ अभी तक दस्तावेज अपलोड व प्राप्त दावा-आपत्ति की समीक्षा की गयी. बता दें कि दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंडों, सभी नगर परिषद एवं अनुमंडल कार्यालय में विशेष कैंप संचालित है. बैठक में एसडीओ प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता प्राची कुमारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
