वंचित मतदाताओं का 30 अगस्त तक लिया जा सकता है दावा व आपत्ति

डीएम मिथिलेश मिश्र ने रविवार को एसआईआर को लेकर समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 17, 2025 7:17 PM

सूची से हटाया गया 48, 824 मतदाताओं का नाम

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने रविवार को एसआईआर को लेकर समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 48 हजार 824 मतदाताओं का सूची से नाम हटाया गया है. जिसमें 18 हजार 153 मतदाता मृत पाये गये, छह हजार 157 मतदाताओं का नाम दोहरीकरण, 19 हजार 798 मतदाता स्थानांतरण एवं चार हजार 707 मतदाता अनुपस्थित पाये गये, जिनके बारे में पूछताछ भी की गयी एवं पता किया गया तो यह सभी मतदाता अनुपस्थित थे. डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वह सोमवार को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर नये मतदाता सूची का प्रकाशन करें. जिससे कि सभी मतदाता अपना नाम सूची को देख सकें. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी बीडीओ सह एईआरओ को नये मतदाता सूची उपलब्ध कराया जाय, जिससे कि यह सब मतदाता सूची को प्रकाशित कर सकें. डीएम ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची डालने के लिए निर्देश दिया गया है, जिसे पूरा किया जायेगा. जिन व्यक्ति का नये मतदाता सूची में नाम नहीं है, वह दावा-आपत्ति कर सकते हैं. दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है