मुख्य सचिव से भेंटकर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और भी बेहतर हो सके
पीरीबाजार. क्षेत्र के घोसैठ पंचायत के निवासी सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को पटना स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. साथ ही पीरीबाजार क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए 2 महत्वपूर्ण मांग किया है. बता दें कि आशुतोष ने अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रेल थाना के पद सृजन के लिए आग्रह किया है. वहीं दूसरी ओर पीरीबाजार विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवीए को कजरा सोलर पावर प्लांट से जोड़ने का आग्रह किया है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता और भी बेहतर हो सके. मुख्य सचिव ने इस पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. साथ ही सकारात्मक आश्वासन भी दिया है. आशुतोष ने कहा कि इन दोनों विषयों पर सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद क्षेत्र के विकास में सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा.—————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
