सूर्यगढ़ा सीएचसी में जल्द मिलेगी महिलाओं को सिजेरियन प्रसव की सुविधा

सदर अस्पताल की तरह अब सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव की सुविधा मिल पायेगी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 14, 2025 6:58 PM

सूर्यगढ़ा. सदर अस्पताल की तरह अब सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव की सुविधा मिल पायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर ने बताया कि इसके लिए पटना से एनेस्थीसिया के चिकित्सक को यहां भेजा गया है. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में अपना योगदान भी कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभी यहां सिजेरियन डिलीवरी शुरू नहीं की गयी है. कुछ इंस्ट्रूमेंट की कमी है. जल्द ही इसकी खरीदारी कर यहां सिजेरियन डिलीवरी की सेवा शुरू कर दिया जायेगा. अब यहां की गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल लखीसराय जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इसको लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ओटी इंचार्ज व बीसीएम के साथ बैठक की तथा यहां स्वास्थ्य सेवा की बेहतरीन के लिए किन चीजों की आवश्यकता है, इसको लेकर विचार-विमर्श किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बंध्याकरण में सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टेट में अपना स्थान है. यहां स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है