बाल दिवस पर दसवीं बोर्ड परीक्षा का किया प्रमाण पत्र वितरित
जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में शुक्रवार को बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ प्रियमा कुमारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की. इसके पश्चात उन्होंने कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरित किया. साथ ही अप्रैल से अक्टूबर तक सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को सम्मानित कर उनके प्रयासों को सराहा. बाल दिवस पर विद्यालय के छात्रों ने रंगोली, नाटक, मिमिक्री, निबंध लेखन और रोल-प्ले जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिनमें बच्चों ने बड़े उत्साह और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास विकसित करना रहा. मौके पर प्रधानाध्यापिका डॉ प्रियमा कुमारी, ज्योति कुमारी, मालती कुमारी, राजीव कुमार, भारत कुमार सिंह, विशाल कुमार, मनोज कुमार, प्रेमरंजन कुमार तथा लिपिक अंकित कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
