पहिया फटने से अनियंत्रित हुई कार, पांच लोग जख्मी
पहिया फटने से अनियंत्रित हुई कार, पांच लोग जख्मी
हलसी. लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को कार का अगला पहिया फटने के कारण ऑटो, बाइक व कार में टक्कर हो गयी. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण सह भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि ऑटो व बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बालाडीह निवासी 21 वर्षीय गगन कुमार, लछुआड़ निवासी 42 वर्षीय सुभाष कुमार, हलसी निवासी प्रभा देवी, बेलछी निवासी अंजनी देवी व पुत्र बलराम पासवान हैं. दुर्घटनाग्रस्त लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक कृष्ण मूर्ति द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए गगन कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
