अवैध पार्किंग के खिलाफ विद्यापीठ चौक व रेलवे पुल के नीचे चला अभियान

अवैध पार्किंग के खिलाफ विद्यापीठ चौक व रेलवे पुल के नीचे चला अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 28, 2025 9:28 PM

लखीसराय. शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ डीटीओ मुकुल पंकज मणि व एमवीआई प्रतीक कुमार के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया. डीटीओ ने शहर के विद्यापीठ चौक एवं रेलवे पुल के नीचे अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की डीटीओ ने कई बाइक चालक एवं ई-रिक्शा चालक को चेतावनी दिया एवं कभी भी अभियान चलाकर ई-रिक्शा एवं बाइक जब्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग से शहर की ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यापीठ चौक के सड़क के दोनों किनारे ई-रिक्शा एवं ऑटो खड़ा कर दिया जाता है. जिससे कि सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है. वहीं रेलवे पुल के नीचे कई ई-रिक्शा चालक द्वारा अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है एवं हॉर्न देने पर भी चालक अपने ई-रिक्शा को ढीठ से खड़ा रखते हैं. जिससे को ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को तकलीफ होती है. प्रभात खबर इस समस्या को आये दिन प्रमुखता से प्रकाशित करता रहा है, लेकिन जिला प्रशासन की नींद रूक-रूककर खुलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है