लक्ष्मीपुर व जकड़पुरा में लगा शिविर
राजस्व महा अभियान के तहत शुक्रवार को अमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित ठाकुरबारी परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया
सूर्यगढ़ा. राजस्व महा अभियान के तहत शुक्रवार को अमरपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव स्थित ठाकुरबारी परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार व आशीष कुमार के अलावा डाटा ऑपरेटर चंदन कुमार द्वारा जमीन से जुड़ी समस्याओं जैसे दाखिल खारिज नामांतरण, परिमार्जन, बटवारा, जमाबंदी सुधार जैसे मामले के कुल 145 आवेदन प्राप्त किया गया. सभी आवेदन की ऑनलाइन इंट्री की गयी, ताकि इसका त्वरित समाधान हो सके. इधर, सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में जकड़पुरा स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में शिविर में राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल की उपस्थिति में कुल 136 आवेदन प्राप्त किया गया. उक्त आशय की जानकारी राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
