बड़हिया में ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मनाया दीपोत्सव, दिया आध्यात्मिक संदेश
नगर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में सोमवार को दीपावली के पावन अवसर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बड़हिया. नगर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में सोमवार को दीपावली के पावन अवसर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परमात्मा के महावाक्य (मुरली) के पाठ से हुई, इसके बाद संचालिका बीके रोशनी बहन एवं अन्य सदस्यों ने सामूहिक दीप प्रज्वलन कर ध्यान और साधना सत्र का संचालन किया. बीके रोशनी बहन ने दीपावली के आध्यात्मिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जैसे हम दीपावली पर घर और कार्यस्थल की सफाई करते हैं, वैसे ही हमें अपने मन और आत्मा की भी शुद्धि करनी चाहिए. उनका कहना था कि हमारा शरीर एक मिट्टी का दीपक है, जिसमें ज्ञान और आत्मिक ऊर्जा डालकर जीवन को आलोकित किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह पर्व हमें मन में बसे राग-द्वेष, क्रोध और लोभ जैसे विकारों को त्याग कर सच्चे आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु ध्यान और साधना में लीन रहे. अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर उर्मिला माता, कुंदन माता, सुभद्रा माता, रामचंद्र भाई, प्रेम माता, सुनीता माता, शीला माता, पूनम माता, राहुल भाई सहित कई अनुयायी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
