एनएच-80 पर घोड़ा से बचने को ले असंतुलित होकर गिरी बाइक, दो युवक गंभीर

थाना क्षेत्र के हृदनविघा गांव के समीप एनएच 80 पर घोड़े से टकराने से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक से गिरने की वजह से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 17, 2025 6:28 PM

बड़हिया थाना क्षेत्र के हृदनविघा गांव के समीप रविवार की घटना

बड़हिया. थाना क्षेत्र के हृदनविघा गांव के समीप एनएच 80 पर घोड़े से टकराने से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक से गिरने की वजह से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बेगूसराय जिले के पसपुरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार एवं बड़हिया वार्ड नंबर 12 निवासी हरिनारायण कुमार के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक से लखीसराय से बड़हिया की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक घोड़ा आ गया. घोड़े से टकराने से बचने के प्रयास में बाइक असंतुलित होकर गिर गयी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को उठाकर बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने कन्हैया कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है