बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में दिया धरना

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 27, 2025 10:33 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर बिहार रक्षा वाहिनी सेवक संघ शाखा लखीसराय द्वारा बुधवार को अपने 21 सूत्री लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. जिसमें जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, रौशन कुमार, सचिव संजय कुमार दुबे, उपसचिव सुनील कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव नित्यानंद सिंह व देवकांत सिंह आदि दर्जनों की संख्या में गृह रक्षक उपस्थित होकर अपना विरोध प्रकट किया. धरना पर बैठे संघ के सचिव ने बताया कि हम सभी गृह रक्षकों के वर्षों से लंबित 21 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ केंद्रीय कमेटी बिहार पटना के निर्देश में बीते 15 अक्तूबर 2024 को सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना का कार्यक्रम किया गया था, जिसमें सरकार के प्रतिनिधि मंडल के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त किया गया लेकिन तकरीबन 10 माह बीत जाने के बावजूद सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं दे रही है तथा अनदेखी कर रही है. इसलिए बातचीत होने के बाद भी सभी गृह रक्षक धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गये. हम सभी लोगों का मांग है कि सरकार हमारी 21 सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मांगे पूरी करें नहीं तो हम लोग इस बार आर-पार की स्थिति में है, या तो गृह रक्षकों का अस्तित्व मिट जायेगा या फिर हम अपनी मांग को पूरा कर के रहेंगे. आगामी दिन विधानसभा चुनाव होने वाला है, इसमें भी हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है