सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराकर ही किया जा सकता है सौंदर्यीकरण
शहर में कई कोशिशों की बावजूद अतिक्रमण, जाम व शहर की अन्य समस्या पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. हालांकि इस दिशा में जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के द्वारा कई बार कोशिश की जा चुकी है.
अतिक्रमण हटने से यातायात व्यवस्था भी हो सकता चुस्त-दुरुस्त जल जमाव एवं मुहल्ले की साफ सफाई बनी है लोगों की समस्या शहर की समस्या को लेकर लोगों रखी अपनी बात लखीसराय. शहर में कई कोशिशों की बावजूद अतिक्रमण, जाम व शहर की अन्य समस्या पर लगाम नहीं लगाया जा सका है. हालांकि इस दिशा में जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के द्वारा कई बार कोशिश की जा चुकी है, बावजूद इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों पर उनके द्वारा दिये जाने वाली चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. इन्हीं सभी बातों को लेकर ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों ने अपनी अपनी राय रखी. लोगों ने शहर को अतिक्रमण मुक्त, शहर के सौंदर्यीकरण, सभी मुहल्ले की साफ सफाई जैसे ज्वलंत मुद्दा उठाया और कहा कि शहर के विद्यापीठ चौक से पुरानी बाजार के बड़ी दरगाह तक मामूली अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पुरानी बाजार के यातायात को चुस्त दुरुस्त रखा जा सकता है. वहीं कुछ लोग ने सभी वार्ड की साफ-सफाई नहीं होने की बात कही है. पुरानी बाजार में जलजमाव भी एक बड़ी समस्या को पुरानी बाजार के कई मुहल्ले में व्याप्त है. जिसे हटाना नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के सामने एक बड़ी चुनौती है. शहर को साफ-सफाई रखने के साथ-साथ जल निकासी का कार्य पर भी पहल होनी चाहिए. बोले लोग उनकी दुकान थाना चौक वार्ड नंबर आठ में है. वे शहर के ही रहने वाले हैं. शहर के मुख्य सड़क को प्रतिदिन साफ-सफाई की जाती है, लेकिन मुहल्ले में शायद सफाई कर्मी दिखाई देते हैं. जिससे घर के आगे ही कूड़ा लगा रहता है. मुख्य सड़क के किनारे लाइटिंग की व्यवस्था है. जो कुछ दिन जलने के बाद बंद पड़ा है. मो सद्दाम हुसैन, थाना चौक निवासी शहर में जलजमाव एक बड़ी समस्या है उनके मुहल्ले धर्मरायचक में जगह-जगह कूड़ा लगा रहता है. सफाई कर्मी दिखाई नहीं देते है. जलजमाव के कारण बरसात के दिनों नारकीय जीवन हो जाता है. बरसात में कूड़ा कीचड़ एक हो जाता है. मुहल्ले की सफाई नहीं की जा रही है. जय शंकर सिंह, धर्मरायचक निवासी शहर और गांव की लिविंग स्टैंडर में कोई खास अंतर नहीं है. शहर की जिंदगी से जिला मुख्यालय से सटे गांव का माहौल शहर के कई मुहल्ले से अच्छे है. यहां टैक्स तो देना पड़ता है, लेकिन शहरी सुविधा के नाम पर बहुत कुछ नदारद है. अतिक्रमण जाम शहर की नियति बन चुकी है. शहर के कई एकड़ जमीन में सालों भर पानी भरा रहता है. लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानी एक अरसे से बरकरार है. सिंटू कुमार, धर्मरायचक निवासी शहर के कार्यानंद नगर स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पोखर के सौंदीकरण की मांग को अधूरा छोड़ा गया है. पोखर का पूर्णरूपेण सौंदर्यीकरण नहीं किया गया. जबकि धर्मरायचक कार्यानंद नगर के लोगों द्वारा नेम और आस्था का पर्व छठ इसी पोखर में मनाया जाता है. इस पोखर का पूर्णरूपेण सौंदीकरण होनी चाहिए. विक्की कुमार, थाना चौक निवासी शहर के पुरानी बाजार की सड़क एवं फुटपाथ पर्याप्त रूप से चौड़ी है. जिसके बीच डिवाइडर देकर फूल-पत्ती लगाकर शहर के सौंदीकरण किया जा सकता है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त हो जायेगा. डिवाइडर विद्यापीठ चौक से लोहरपट्टी तक दिया जा सकता है. नवीन कुमार, थाना चौक निवासी बोले वार्ड पार्षद वार्ड संख्या आठ में मोहल्ले में गली नाली की सफाई प्रतिदिन होता है. कुछ लाइट में स्विच खराब होने के कारण लाइट नहीं जल रही होगी, जिसकी शिकायत की जायेगी. वर्षों से उपेक्षित पड़ा भारी दरगाह के मुस्लिम मोहल्ले में नाली पीसीसी ढलाई धड़ल्ले से कराया जा रहा है उमेश चौधरी, पार्षद, वार्ड नंबर आठ बोले अधिकारी भारी दरगाह से थाना चौक तक लगाये गये लाइट नहीं जल रही है या उनके संज्ञान में है. जिन मोहल्ले की साफ-सफाई नहीं होती है, वह नगर का परिषद के कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. सभी वार्ड पार्षद को अपने-अपने मोहल्ले की साफ-सफाई करवाने में जिम्मेदारी दी गयी है. जल निकासी के लिए नाला तैयार कर लिया गया है, सड़क क्रॉस कर मोहल्ले का पानी में गिराया जायेगा. अमित कुमार, नप ईओ लखीसराय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
