चालक को पीटकर ई-रिक्शा ले भागे बदमाश

कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर वाहन को लेकर बदमाश फरार हो गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 19, 2025 7:23 PM

कवैया के जमुई मोड़ के पास की घटना

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर वाहन को लेकर बदमाश फरार हो गये. जानकारी के अनुसार नया बाजार दालपट्टी वार्ड नंबर 26 गोपाल भंडार गली निवासी सनोज कुमार के पुत्र 19 वर्षीय अंकित कुमार ई-रिक्शा चालक है तथा वह शहीद द्वार रेलवे स्टेशन के पास से सदर अस्पताल तक सवारी आने-जाने का कार्य करता है. शुक्रवार को शहीद द्वार के पास उसके ई-रिक्शा पर तीन-चार की संख्या युवक बैठ गये और सदर अस्पताल की ओर चलने को कहा. वहीं चालक अंकित जब जमुई मोड़ के पास पहुंचा तो ई-रिक्शा पर बैठे युवकों ने उसे जमुई मोड़ की ओर वाहन घुमाने को कहा, जिसपर चालक ने मना कर दिया, इससे वाहन पर सवार युवक आक्रोशित हो गया और चालक के साथ मारपीट कर अधमरा कर वहीं छोड़ दिया तथा वाहन को लेकर जमुई रोड महिसोना की ओर फरार हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन दिये जाने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है