भूमिहीन बंदोबस्तधारी लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरित
भूमिहीन बंदोबस्तधारी लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरित
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में रविवार को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा क्षेत्र के 98 लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम का दोनों मंत्रियों, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया. वहीं कार्यक्रम दौरान हलसी मुखिया संघ द्वारा मंत्रियों को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ भेंट किया गया. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक नेता विपिन बिहार भारती द्वारा की गयी, जबकि स्वागत गान सोनम कुमारी, अमृता कुमारी, आंसू कुमारी एवं माधवी के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस दौरान दोनों मंत्रियों के द्वारा मनरेगा कार्यालय का शिलान्यास, पीएम आवास, हलसी प्रखंड के 98 भूमिहीन लाभुकों को बासगीत पर्चा, जीविका समूहों के बीच एक करोड़ 64 लाख 95 हजार का चेक, बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 50 हजार का चेक, दिव्यांगजनों के बीच बैटरी ट्राई साइकिल का वितरण, दो लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना एवं अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि का वितरण, कौशल विकास परियोजना प्रमाण पत्र एवं विभिन्न पंचायत के लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया.
जनसंवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हुए शामिल
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह हलसी प्रखंड के तरहारी, गौरा, कनियारी, कोनांग, बहरामा एवं खैरमा गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान गौरा गांव में उत्क्रमित मध्य के विद्यार्थी के द्वारा चाहरदीवारी, पेयजल का मांग किया गया. बहरामा में महिला कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का मांग किया गया. जिसका आश्वासन भी दे दिया गया. कार्यक्रम के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, डीआरडीए नीरज कुमार, डीसीएलआर सीतु शर्मा, अंचलाधिकारी सुश्री अंजली, बीडीओ अर्पित आनंद, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी एवं अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
