बंधन बैंक ने मनाया 10वां स्थापना दिवस
नया बाजार दालपट्टी रोड स्थित बंधन बैंक के मुख्य शाखा में शुक्रवार को बैंक के 10वां स्थापना दिवस सीनियर मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बैंक उपभोक्ताओं के साथ केक काटकर मनाया.
लखीसराय. नया बाजार दालपट्टी रोड स्थित बंधन बैंक के मुख्य शाखा में शुक्रवार को बैंक के 10वां स्थापना दिवस सीनियर मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बैंक उपभोक्ताओं के साथ केक काटकर मनाया. इस दौरान सीनियर मैनेजर ने कहा कि यह बैंक पिछले 10 वर्षों में काफी उचाइयां प्राप्त की हैं, ग्राहकों की सेवा के लिए बैंक तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि बंधन बैंक अन्य बैंकों में तुलना में ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देती है तथा छोटे-छोटे उद्यमी को लोन देकर रोजगार उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि जिले में मुख्य शाखा के अलावा सूर्यगढ़ा, बड़हिया, तेतरहाट के अलावा शहर में पचना रोड व विद्यापीठ चौक पर इसका मिनी ब्रांच है, जहां से ग्राहकों का सेवा का लाभ रहे हैं. मौके पर बैंक कर्मी राहुल कुमार, श्रीओम कुमार, रंजन पांडेय, शंभु कुमार, पप्पू कुमार, बैंक उपभोक्ता सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
