लाल इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
लाल इंटरनेशनल स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
लखीसराय. रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवर की देर शाम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा सेना की तीनों रूपों की वेशभूषा धारण कर फ्लैग मार्च के साथ अतिथियों और शिक्षकों के स्वागत से हुई. छात्राओं ने पारंपरिक तिलक लगाकर आदर व्यक्त किया. गुरु वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन ममता देवी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सीताराम सिंह, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कुमार, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन लखीसराय के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, सचिव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय कुमार तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत भाषण, नृत्य, गीत और कविता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक यशवंत सिंह एवं छात्रा पीहू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. समारोह के दौरान 50 से अधिक शिक्षकों, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अधिकारियों तथा बैंक प्रबंधक को चादर, बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. निदेशक मुकेश कुमार ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
