भूमि विवाद में धारदार हथियार से हमला, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
नगर परिषद के वार्ड संख्या छह में रविवार को जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया. धारदार हथियार से हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये
बड़हिया. नगर परिषद के वार्ड संख्या छह में रविवार को जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया. धारदार हथियार से हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अनिल कुमार की पत्नी शोभा कुमारी, उनका पुत्र अनुराग कुमार और अजय सिंह का पुत्र रिशु कुमार शामिल हैं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस विवाद को लेकर पखवाड़े भर पहले थाने में मामला दर्ज किया गया था और कुछ दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी, लेकिन तनाव खत्म नहीं हुआ और रविवार को विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. हमलावरों के वार से शोभा कुमारी का हाथ बुरी तरह कट गया, जबकि अनुराग कुमार के पैर में गहरे घाव हुए. बीच-बचाव करने पहुंचे रिशु कुमार भी घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग व परिजन घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि महिला की हालत नाजुक है. सूचना मिलते ही पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, घटना की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग हमले की कड़ी निंदा करते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
