वलीपुर गांव से हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

वलीपुर गांव से हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 4, 2025 9:38 PM

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना के पुलिस ने वलीपुर गांव में छापेमारी कर हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले राम किशुन सिंह के पुत्र फरार अभियुक्त राम धीरज कुमार उर्फ मक्खर सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक पांच सितंबर 2024 को आरोपी पक्ष द्वारा मोहनपुर गांव में घर में घुसकर मारपीट, तोड़ फोड़ एवं फायरिंग किया गया था. मामले में पिपरिया में चार नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. अभियुक्त राम धीरज कुमार उर्फ मक्खर सिंह फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है