इंटरमीडिएट के सफल विद्यार्थी 15 अगस्त से प्रोत्साहन राशि के लिए करें आवेदन

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सभी कोटि के उत्तीर्ण अविवाहित छात्रा को प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाता में डीबीटी माध्यम सीधा भेजा जायेगा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 10, 2025 10:55 PM

लखीसराय. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सभी कोटि के उत्तीर्ण अविवाहित छात्रा को प्रोत्साहन के रूप में 25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाता में डीबीटी माध्यम सीधा भेजा जायेगा. इसके लिए एनआईसी द्वारा एक पोर्टल निर्माण किया गया है. जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्रा का जिलावार व संस्थावार विवरण अपलोड कर दिया गया है. आगामी 15 अगस्त से आवेदन ऑनलाइन शुरू हो जायेगा, एनआईसी के द्वारा निर्माण किया गया डब्लूडब्लूडब्लू डॉट मेधासॉफ्ट डॉट बिहार डॉट जीओवी डॉट इन सभी स्माल लेटर में खोलकर बैंक खाता नंबर, बैंक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड, आधार नंबर, अविवाहित छात्रा का प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, पंजीयन संख्या, कुल प्राप्तांक कॉलम में लिखकर ओके करना है. किसी तरह के सहयोग के लिए मोबाइल नंबर 8986294256, 9534547098 या mukhyinter2022@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है