शत्रुघ्न हत्याकांड : परिजनों ने 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की लगायी गुहार

22 अगस्त की रात बड़हिया कृष्णा चौक स्थित खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न साव की हत्या के बाद उनके परिजनों ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को आवेदन देकर मुआवजा और नौकरी की मांग की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 26, 2025 6:10 PM

बड़हिया.

22 अगस्त की रात बड़हिया कृष्णा चौक स्थित खुशबू पुस्तक भंडार के संचालक शत्रुघ्न साव की हत्या के बाद उनके परिजनों ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को आवेदन देकर मुआवजा और नौकरी की मांग की है. आवेदन में कहा कि शत्रुघ्न साव प्रतिदिन अपनी निजी बाइक से दुकान आते-जाते थे. 22 अगस्त की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपने स्टाफ कैलू उर्फ मिथुन कुमार के साथ घर लौट रहे थे, तभी हिरदनबीघा गैस गोदाम के पास अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी, गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि शत्रुघ्न साव ही परिवार के एकमात्र सहारा थे. घटना के बाद परिवार भरण-पोषण के संकट में आ गया है. उन्होंने सरकार से 25 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की गुहार लगायी है. परिवार का कहना है कि यदि सरकार मदद नहीं करती तो बच्चों की पढ़ाई और परिवार का जीवन यापन कठिन हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है