निबंध व पत्र लेखन में अमलेंदु प्रथम, कविता लेखन में सोनम व आवेदन पत्र में सत्यम ने मारी बाजी

विद्यालय के अमन कुमार एवं विशाल कुमार ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 12, 2025 7:25 PM

हिंदी दिवस को लेकर खेल भवन में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में शुक्रवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस की तैयारियों के निमित्त निबंध लेखन, पत्र एवं आवेदन पत्र लेखन तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के दो दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 160 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा एवं घनश्याम कुमार की देखरेख में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नौ से बारह के समूह में गैर हिंदी भाषी राज्यों में कैसे हो हिंदी का प्रचार विषय पर निबंध लेखन में शुभकरण त्रिवेणी वेद संस्थान अशोक धाम के अमलेंदु कुमार ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय के निखिल कुमार एवं श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय लखीसराय की करिश्मा कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा मालती रामाश्रय ज्ञान भारती उच्च विद्यालय बड़हिया के आदर्श कुमार सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा छह से आठ के समूह में राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका विषय पर निबंध लेखन में लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय के ओम राज ने प्रथम, इसी विद्यालय के अमन कुमार एवं विशाल कुमार ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. कविता लेखन प्रतियोगिता में वेद संस्थान अशोक धाम लखीसराय के सत्यम कुमार पाण्डेय ने प्रथम, लाल इंटरनेशनल स्कूल लखीसराय के अंकित कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगासराय के सुभाष कुमार ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय की हरिप्रिया मिश्रा, जनता उच्च विद्यालय अलीनगर की निशु कुमारी एवं रामेश्वर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बालगुदर की वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. पत्र लेखन प्रतियोगिता में वेद संस्थान अशोक धाम के अमलेंदु ने प्रथम, जनता उच्च विद्यालय अलीनगर की प्रतिज्ञा कुमारी ने द्वितीय तथा उच्च विद्यालय बालगुदर के आनंद कुमार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौरी के चिरंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं आवेदन पत्र लेखन प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय अरमा, कजरा की सपना भारती ने प्रथम, श्री गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय मानो रामपुर की सत्या राज ने द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय खावा राजपुर की शीतल कुमारी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौरी के चिरंजीत कुमार को तृतीय स्थान मिला. इस संबंध में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को 14 सितंबर को खेल भवन में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. शनिवार को भाषण, आशुभाषण, कविता वाचन एवं श्रुतिलेख प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षक शशांक शेखर, गोविंद कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रिया, मौसम, मनोज कुमार चौधरी, अरविंद कुमार पाठक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है