साफ सुथरा मतदान कराने के लिए प्रशासनिक टीम गठित

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर साफ सुथरा मतदान कराने के लिए एक टीम का गठन किया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 19, 2025 10:01 PM

लखीसराय.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर साफ सुथरा मतदान कराने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों को शामिल किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के आदेश पर निर्वाचन संबंधी मामले में ईबीएम, अमिट स्याही, निर्वाचित निर्वाचन सूची, कानून व्यवस्था पोस्टल बैलट पर प्रसारित होने वाले फेक न्यूज के मामलों से निपटने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोड्यूसर तैयार किया है. जिसमें प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार, जिला आईटी मैनेजर अभिषेक गोस्वामी, कार्यपालक परिचारी जिला जन शिकायत कोषांग के संजीत कुमार को शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है