संस्कृत महाविद्यालय संबंधन के लिये तदर्थ समिति गठित

संस्कृत महाविद्यालय संबंधन के लिये तदर्थ समिति गठित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 12:15 AM

बड़हिया. नगर परिषद् के वार्ड नंबर 20 स्टेशन रोड स्थित श्रीलक्ष्मणजी संस्कृत महाविद्यालय बड़हिया के परिसर में सोमवार को संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा से स्थायी संबंधन के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रामरुप दास की देखरेख में बैठक आयोजित कर तदर्थ समिति का गठन किया गया. बैठक में गठित तदर्थ समिति में बड़हिया नगरपरिषद् प्रतिनिधि समाजसेवी सुजीत कुमार को अध्यक्ष, महाविद्यालय के दाता सदस्य महंथ शुभमंगल दास को सचिव, पीयूष कुमार झा को कोषाध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य डॉ महेंद्र पाठक को शिक्षाप्रेमी सदस्य सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय की जमीन की बंदोबस्ती करने, भवन के जीर्णोद्धार कराने तथा महाविद्यालय से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए प्रचार प्रसार करने का प्रस्ताव लिया गया. इस अवसर पर महंथ सत्यदेव दास, शिवबालक सिंह, मधुकांत पाठक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है