शराब पीकर हंगामा करने का आरोपित गिरफ्तार

नगर के वार्ड 19 स्थित पुरानी छावनी इंग्लिश में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 13, 2025 6:56 PM

बड़हिया. नगर के वार्ड 19 स्थित पुरानी छावनी इंग्लिश में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया. जब स्थानीय निवासी जगदीश उर्फ जागो चौधरी का पुत्र मुकेश चौधरी शराब के नशे में जमकर हंगामा करने लगा. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. मुकेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. मामले में पहले से ही न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. जैसे ही उसकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिली, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है