सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर की दिखी झलक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 16, 2025 9:30 PM

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा व डीएम मिथिलेश मिश्र दीप प्रज्वलित कर किये. कार्यक्रम में जिलेभर के चयनित दर्जनभर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस दौरान हाल ही में हिंदुस्तानी सेना द्वारा पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के मारने के दिये गये ऑपरेशन सिंदूर नाम के कार्यक्रमों की धूम रही तथा कई विद्यालय बच्चों द्वारा इससे जुड़े एक से बढ़कर भारतीय सेना के जौहर दिखाते नजर आये. जबकि छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों पर किये नृत्य व उनके भाव-विभोर भंगिमा ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मौके पर एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है