खेत पटवन करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत

खेत पटवन करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 27, 2025 9:27 PM

लखीसराय. खेत में पटवन के दौरान रामगढ़ चौक थाना के सिसमा गांव के बहियार में करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाना के सिसमा गांव के बहियार में सिसमा निवासी महावीर यादव के 68 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव उर्फ पहलवान जी खेत में लगी धान का पटवन कर रहे थे, इसी दौरान पोल से लटक रहे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से झटका लगा और वे बेहोश होकर वहीं गिर गये. ग्रामीणों ने देखा तो दौड़ कर पहले बिजली कनेक्शन को काट दिया, जब-तक किसान की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि करंट से हुई मौत को लेकर मृतक के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है