सोमे नदी में डूबने से 33 वर्षीय युवक की मौत

जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद गांव के पास सोमे में डूबने से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 20, 2025 7:58 PM

लखीसराय. जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद गांव के पास सोमे में डूबने से एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बकियाबाद गांव निवासी स्व. बालचंद बिंद का 33 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे अपने एक दोस्त के साथ सोमे नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान दोनों दोस्त डूबने लगे, जिसमें से एक युवक किसी तरह पानी से बाहर निकल गया, लेकिन अवधेश गहरे पानी में चला गया. जिसकी जानकारी होने के बाद हलसी थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर उसकी खोज करायी गयी, लेकिन शुक्रवार को उसका कहीं पता नहीं चल सका. वहीं शनिवार को पुन: उसकी खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोर लग गये. जिन्हें लगभग तीन बजे खोजकर पानी से बाहर निकाला गया. घटना को लेकर हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है