व्यक्तित्व का निर्माण करता है विद्यार्थी परिषद: नीरज राजदेव बने अभाविप के नगर अध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई... का गठन लखीसराय : मंगलवार को स्थानीय लायंस क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ. साथ ही नगर इकाई का गठन किया गया. इसका नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक राम कुमार ने किया. प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि अभाविप विश्व का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 5:30 AM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई

का गठन
लखीसराय : मंगलवार को स्थानीय लायंस क्लब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ. साथ ही नगर इकाई का गठन किया गया. इसका नेतृत्व अभाविप के जिला संयोजक राम कुमार ने किया. प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से आतंकवाद और नक्सलवाद हमारे देश में निर्दोषों को अपना निशाना बना रहा है, वह एक चिंता का विषय है
कुछ लोग भारत में रह कर उसके टुकड़े करने का मंसूबा पाल रखे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा. अभाविप के सदस्य छात्र संगठित होकर आतंकवाद और नक्सलवाद का विरोध करेंगे. लोगों को जागरूक करेंगे. एसएफडी के जिला संयोजक चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि भारत की अखंडता को कोई तोड़ नहीं सकता. विभाग संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के हित में काम करती है. इस संगठन में व्यक्तित्व निर्माण का कार्य होता है. जो देश और समाज का निर्माण कर सके. छात्रों के विकास के लिए संगठन द्वारा हरेक वर्ष कार्य अभ्यास वर्ग किया जाता है. कार्यक्रम का समापन जिला संयोजक राम कुमार ने किया.
गठित इकाई में नगर मंत्री प्रेम किशन, नगर सह मंत्री राज रौशन, नगर अध्यक्ष प्रो रामदेव प्रसाद, रोहित कुमार मंडल, मुनचुन सिंह, अभिषेक डालमिया, कुंदन कुमार दास के अलावे नगर कार्यकारिणी में शंभू कुमार शर्मा, मनीष कुमार, शिव कुमार, रवींद्र कुमार, मंटू कुमार, पवन कुमार को शामिल किये जाने की घोषणा प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य गोपी कुमार एवं विश्वजीत कुमार के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थीं.