बाढ़ पीड़ितों ने NH-80 को किया जाम, आवागमन बाधित

लखीसराय : जिले में अब बाढ़ पीड़ित प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज होकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. ताजा मामला लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के पास का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को वहां बाढ़ पीड़ितों ने एनएच अस्सी को जाम कर दिया है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासनिक पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 4:54 PM

लखीसराय : जिले में अब बाढ़ पीड़ित प्रशासनिक व्यवस्था से नाराज होकर सड़कों पर उतरने लगे हैं. ताजा मामला लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव के पास का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को वहां बाढ़ पीड़ितों ने एनएच अस्सी को जाम कर दिया है. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि प्रशासनिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि बाढ़ राहत कार्य में कोताही बरतने के साथ अनियमितता कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि उनकी कोई सुन नहीं रहा है इसलिए उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाने पड़ रहे हैं.

बाढ़ पीड़ितों द्वारा एनएच अस्सी जाम कर दिये जाने से लखीसराय-पटना मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. गुस्साये बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन द्वारा मुहैया कराये गये सूखे चुड़े को सड़क पर रख दिया और हंगामा करने लगे. बाढ़ पीड़ितों का आरोप है कि बालगुदर गांव को कोई देखने वाला नहीं है. फसल को नुकसान पहुंचने के साथ गांव में रहने लायक नहीं है. गांव में बाढ़ के पानी का कब्जा है. जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है. सूचना के बाद वहां प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे हैं और लोगों से जाम हटाने की अपील कर रहे हैं.