79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी, गांधी-मैदान सज-धजकर तैयार

देश शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जगह-जगह स्थायी व अस्थायी दुकानें स्टॉल तिरंगे झंडे से पटा रहा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 14, 2025 6:44 PM

आज शान से लहरायेगा तिरंगा, रहेगी कार्यक्रमों की धूम

लखीसराय. देश शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी, जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जगह-जगह स्थायी व अस्थायी दुकानें स्टॉल तिरंगे झंडे से पटा रहा. वहीं सर्वप्रथम ध्वजारोहण व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला प्रधान जज द्वारा किया जायेगा, इसके बाद गांधी मैदान में 09:05 बजे सूबे के परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. वहीं शहीद द्वार व नगर परिषद कार्यालय में नप अध्यक्ष अरविंद पासवान तिरंगा फहरायेंगे, जिसको लेकर गांधी मैदान को तिरंगे पट्टे के कपड़े व भवनों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया. वहीं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय तथा शिक्षण संस्थानों में संबंधित कर्मियों द्वारा झंडोत्तोलन की तैयारी करते दिखे झंडोत्तोलन स्थल की साफ-सफाई व रंग-रोगन में व्यस्त दिखे. झंडोत्तोलन के बाद जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान पत्रकार व जिला प्रशासन के बीच वॉलीबॉल व बैडमिंटन का मैच खेला जायेगा, केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी.

झंडोत्तोलन का समय सारिणी

स्थान समय

गांधी मैदान 09:05 बजेसमाहरणालय 09:45 बजेपुलिस अधीक्षक, कार्यालय 09:55 बजेग्रामीण विकास अभिकरण 10:05 बजे अनुमंडल कार्यालय 10:10 बजेजिला लोक शिकायत निवारण 10:20 बजे जिला कोषागार कार्यालय 10: 25 बजेजिला परिषद कार्यालय 10:35 बजेकवैया थाना 10:45 बजे

शहीद द्वार 10: 55 बजेपुलिस लाइन 11 बजे

नगर परिषद, कार्यालय 11:10 बजे

————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है