नील गाय के आतंक से परेशान हैं किसान

नील गाय के आतंक से परेशान हैं किसान अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशानी महसूस करने लगें हैं. किसान बताते हैं कि झुंड में आयी नीलगाय खेत में लगी फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसान ज्वाला सिंह, ललन सिंह, भरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:40 PM

नील गाय के आतंक से परेशान हैं किसान अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसान इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशानी महसूस करने लगें हैं. किसान बताते हैं कि झुंड में आयी नीलगाय खेत में लगी फसल को बर्बाद कर देते हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं. किसान ज्वाला सिंह, ललन सिंह, भरत यादव, श्यामसुंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि बताते हैं कि आलू, मकई, अरहर फसल को बचाने के लिए हम किसानों को रतजगा कर फसल की रखवाली करनी पड़ती है, जिससे हमलोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. किसान बताते हैं कि इसे लेकर स्थानीय पदाधिकारी को जानकारी देने का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है. किसानों ने वन विभाग के पदाधिकारी से इसके रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है, ताकि किसानों के द्वारा लगाये गये फसल सुरक्षित रह सकें.