उचक्का ने दो लाख का सामान उड़ाया

उचक्का ने दो लाख का सामान उड़ाया झाझा . मंगलवार की अहले सुबह हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 के स्लीपर बोगी से रेल उचक्का ने एक यात्री का एक लाख छ: हजार नकदी समेत लगभग दो लाख का सामान उड़ा लिया.इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा रेल थाना में एक आवेदन दिया है. कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:42 PM

उचक्का ने दो लाख का सामान उड़ाया झाझा . मंगलवार की अहले सुबह हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13019 के स्लीपर बोगी से रेल उचक्का ने एक यात्री का एक लाख छ: हजार नकदी समेत लगभग दो लाख का सामान उड़ा लिया.इस संदर्भ में पीडि़त ने झाझा रेल थाना में एक आवेदन दिया है. कोलकाता के रिजेंट पार्क थाना निवासी पीडि़त संजू बर्मन ने बताया कि हावड़ा काठगोदाम एक्सपे्रस से किसी कार्य से काठगोदाम जा रहे थे. 3 नबंवर की अहले सुबह जसीडीह स्टेशन के पास एक ट्राली बैग और एक अन्य बैग चोर-उच्चका ने उतार लिया है.जिसमें एक लाख छह हजार नगद सहित तीन मोबाइल,मतदाता पहचान पत्र,यूनियन कार्ड, पैन कार्ड समेत कई कीमती कपड़े थे. साथ ही बताया कि मैं उक्त टेन के स्लीपर बोगी में सफर कर रहा था. तथा ट्रोली बैग व एक अन्य बैग सीट के नीचे रखा हुआ था.