होमगार्ड बहाली : 1034 में 332 उम्मीदवार चयनित

होमगार्ड बहाली : 1034 में 332 उम्मीदवार चयनित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 2, 2025 6:58 PM

लखीसराय. होमगार्ड बहाली के लिए दूसरे दिन 14 सौ उम्मीदवार में 1034 ने बहाली में भाग लिया. 16 सौ मीटर की दौड़ में 375 उम्मीदवार सफल हुए. सभी सफल उम्मीदवार का लंबाई एवं सीना की मापी की गयी. इसमें 43 उम्मीदवार असफल हुए. शेष 332 उम्मीदवार मेधा सूची के लिए योग्य साबित हुआ. वहीं पहले दिन गत बुधवार को सात सौ उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया गया. जिसमें 478 उम्मीदवार बहाली में शामिल हुआ. 16 मीटर की दौड़ में 150 उम्मीदवार शामिल हुआ 26 उम्मीदवार ऊंचाई एवं सीना की मापी में असफल हो गये. शेष 124 उम्मीदवार ऊंची एवं लंबी कूद के साथ-साथ गोला फेंक के लिए चयनित किये गये. उक्त आशय की जानकारी जिला कमांडेंट अखिलेश प्रसाद ठाकुर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है