लखीसराय के 25 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिली राहत राशि

लखीसराय के 25 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिली राहत राशि

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 20, 2025 6:34 PM

लखीसराय. प्रथम चरण में बिहार के 12 जिलों के 6.516 लाख परिवारों के बीच 456.12 करोड़ रुपये की अनुग्रह राहत राशि डीबीटी के माध्यम से वितरित की गयी. इसमें लखीसराय जिले के 25,252 बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रथम चरण में प्रति परिवार सात हजार रुपये की दर से कुल 17 करोड़ 67 लाख 64 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से वितरित की गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2023 में जीआर की राशि एक हजार से बढ़ाकर सात हजार रुपये कर दी गयी. प्रथम चरण में यह राशि वितरित की गयी है. बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर पोर्टल को अपडेट करने का निर्देश दिया गया. ताकि अगले चरण में छूटे हुए परिवारों को लाभ दिया जा सके. कहा कि सितंबर माह में भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर में वृद्धि भी होती है, इसलिए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे और बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है