निजी विद्यालय में मुफ्त शिक्षा को लेकर द्वितीय चरण में 200 बच्चों का चयन

रेंडमाइजेशन के तहत 250 आवेदन में 237 को रेंडमाइजेशन में शामिल कर 200 बच्चों को विद्यालयों का चयन कर विद्यालय बार आवंटन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 25, 2025 6:20 PM

रेंडमाइजेशन के माध्यम से किया गया चयन

लखीसराय. जिला मुख्यालय पुरानी बाजार महिला विद्या मंदिर गली में स्थित समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम की देखरेख में निजी विद्यालय में नामांकन को लेकर रेंडमाइजेशन के तहत 250 आवेदन में 237 को रेंडमाइजेशन में शामिल कर 200 बच्चों को विद्यालयों का चयन कर विद्यालय बार आवंटन किया गया. इस संबंध में एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि निजी विद्यालयों में भी निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत व्यवस्था किया गया है. इस अधिनियम के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के निर्देश के आलोक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत लाभकारी समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों के द्वितीय चरण में ऑनलाइन नामांकन के लिए रेंडमाइजेशन से इन बच्चों को चयन कर विद्यालय आवंटित किया गया. डीईओ की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा के डीपीओ कुमारी दीप्ति के कार्यालय कक्ष में बैठक और रेंडमाइजेशन का काम शुक्रवार को संपादित किया गया. द्वितीय चरण में निजी विद्यालय में निशुल्क शिक्षा को लेकर प्राप्त 250 आवेदनों में से जिले के विभिन्न प्रखंडों के एवं शिक्षांचल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सत्यापित 237 बच्चों का रेंडमाइजेशन किया गया. जिसमें 200 बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया. प्रथम चरण में लखीसराय जिला में निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा को लेकर 554 बच्चों का चयन किया जा चुका है. शुक्रवार को इस बैठक एवं रेंडमाइजेशन के दौरान एसएसए के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान समेत काफी संख्या में निजी विद्यालय के संचालक और बच्चों के अभिभावकों की भी मौजूदगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version