ऑपरेशन मुस्कान के तहत 20 मोबाइल को लोगों को लौटाया

एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों को खाये या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के बाद उसके वास्तविक धारकों को 20 मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 8, 2025 9:14 PM

लखीसराय.

एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों को खाये या चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के बाद उसके वास्तविक धारकों को 20 मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया. मौके पर एसपी ने बताया कि लोगों के चोरी हो जाने या खो जाने को लेकर सीआईआर के माध्यम से या फिर थाना के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जाती है. जिसके बाद उक्त मोबाइल का पता लगाकर उसे बरामद करने की प्रक्रिया की जाती है. जिस क्रम में ऐसे मोबाइल को यदि लोग गलती से खरीद लेते हैं तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाती है तथा उनसे मोबाइल बरामद कर ली जाती है. या फिर पुलिस के द्वारा भी ऐसे मोबाइल को अपने स्तर से बरामद की जाती है. जिसे ऑपरेशन मुस्कान के तहत उसके वास्तविक धारकों को वापस किया जाता है. इसी क्रम में आज ऐसे 20 मोबाइलों को उसके वास्तविक धारकों को वापस किया गया है. मौके पर आईटी सेल के गौरव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है