जुआ नहीं खेला, तो की बदमाशों ने मारपीट

लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती में जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित किऊल बस्ती निवासी बौधु यादव के पुत्र सुबोध यादव ने कवैया थाना में एक आवेदन देकर कहा कि वे अपने साथी सुधीर यादव के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 8:27 AM

लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती में जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित किऊल बस्ती निवासी बौधु यादव के पुत्र सुबोध यादव ने कवैया थाना में एक आवेदन देकर कहा कि वे अपने साथी सुधीर यादव के साथ काली पूजा देखकर लौट रहा था कि रास्ते में गोलू कुमार, सोल्जर कुमार, अमरजीत उर्फ टुल्ला, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार ने रोककर जबरन जुआ खेलने के लिए कहा.

जब किया तो उक्त लोगों द्वारा गले में गमछा डालकर मारपीट की. वहीं इसकी शिकायत जब वार्ड पार्षद सुधीर मंडल से की, तो वहां भी सभी आरोपी पहुंचकर हाथ में हथियार लेकर वार्ड पार्षद को भी मारने की धमकी दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.