एक वर्ष पूर्व भी पप्पू मेहता पर हुआ था जानलेवा हमला, बेगूसराय में इलाज के बाद हुआ था ठीक
लखीसराय : एक वर्ष पूर्व जुलाई 2018 में संतर मुहल्ला निवासी स्व़ राधे मेहता के पुत्र अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता के ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. उस समय पप्पू मेहता पर संतर मुहल्ला स्थित रेलवे हाता में जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें घायल पप्पू को पहले डॉ हिमकर के यहां तथा […]
लखीसराय : एक वर्ष पूर्व जुलाई 2018 में संतर मुहल्ला निवासी स्व़ राधे मेहता के पुत्र अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता के ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. उस समय पप्पू मेहता पर संतर मुहल्ला स्थित रेलवे हाता में जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें घायल पप्पू को पहले डॉ हिमकर के यहां तथा बाद में बेगूसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उस वक्त पप्पू मेहता लखीसराय स्टैंड पार्किंग का भी संचालन करता था, जहां से निकलने के बाद ही अपराधियों ने उसे निशाना बनाया था. उस समय से ही अपराधी उसकी जान लेने के लिए लगे हुए थे.
उक्त घटना के बाद इलाज से बच जाने के बाद भी अपराधियों ने उसकी जान का पीछा नहीं छोड़ा तथा मंगलवार को उसे अपना शिकार बना ही लिया. वैसे चर्चाओं के अनुसार मृतक पप्पू मेहता प्रोपर्टी डीलिंग का कार्य करता था, जिसको लेकर उसके अन्य प्रोपर्टी डीलर के साथ भी अदावत चल रही थी.
पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को प्रोपर्टी विवाद से ही जोड़कर देख रही है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के अनुसार, घटना को लेकर पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं. पुलिस उन सुरागों के आधार पर अनुसंधान कर रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रहेगी.
ड्राइवर व सहयोगी से एसपी ने की पूछताछ
पप्पू मेहता हत्याकांड के दौरान स्कॉर्पियों में चालक व एक अन्य सहयोगी भी था बैठा हुआ
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए पप्पू मेहता हत्याकांड में पुलिस पूरी सक्रियता से अनुसंधान में जुट गयी है. इस दिशा में एसपी सुशील कुमार ने मृतक के स्कॉर्पियो में घटना के समय बैठे ड्राइवर व उनके एक अन्य सहयोगी से अपने कक्ष में पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने दोनों से हत्यारों के संबंध में भी पूछताछ की. वहीं घटना को लेकर एसपी ने बताया कि तत्काल बाइक सवार दोनों हत्यारों की खोज की जा रही है. इसके अलावा घटना को अंजाम देने या योजना बनाने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
इधर, चर्चाओं के अनुसार पप्पू मेहता के टाउन थाना क्षेत्र के नया टोला में एक बड़ी कीमती जमीन की बिक्री के लिए एग्रीमेंट कराने की बात कही जा रही है, जिसको लेकर उसके विरोधी नाराज चल रहे थे, जिसको लेकर भी संभवत: घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंच एसपी ने ली घटना की जानकारी
टाउन थाना क्षेत्र के चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर के एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दिये जाने को लेकर दिनभर शहर में चर्चाओं दौर चलता रहा. हत्या के बाद किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर खुद एसपी सुशील कुमार मॉनीटरिंग कर रहे थे तथा खुद घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की तथा पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर तुरंत घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम करने के बाद एसपी स्वयं पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की जांच की तथा वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त किये तथा आवश्यक निर्देश दिये.
